Alia Bhatt बनी UNICEF की Global Goodwill Ambassador

Bollywood actress Alia Bhatt को UNICEF ने global goodwill ambassador बना दिया है। ये सम्मान उन्हें बच्चों की शिक्षा और rights के लिए काम करने पर मिला है। Alia ने कहा कि ये उनके लिए बहुत गर्व की बात है और वो इस platform का use कर के बच्चों की आवाज़ बनने की कोशिश करेंगी। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई NGOs के साथ मिलकर काम किया है, जो underprivileged बच्चों की शिक्षा और nutrition पर फोकस करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *